
Virat Kohli Viral Memes Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली लंबे समय के बाद फॉर्म में दिखे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने इस मुकाबले में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. बैंगलोर ने इस मैच में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. आरसीबी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. इसमें कई मीम्स कोहली की बेहतरीन पारी को लेकर भी हैं.
कोहली के लिए आईपीएल 2022 अच्छा नहीं रहा. वे अधिकतर मैचों में मैदान पर बैटिंग के दौरान स्ट्रगल करते दिखे. गुजरात के खिलाफ मैच से पहले वे पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीरो के स्कोर पर आउट हो गए थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 रन और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 रन बनाए थे. लेकिन वे गुजरात के खिलाफ फॉर्म में दिखे और अच्छी पारी खेली.
विराट की पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस कई मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कोहली की तुलना साउथ एक्टर यश से की है. यश की फिल्म केजीएफ के एक सीन को कोहली की फोटो के साथ शेयर किया है. वहीं उनको लेकर कई मीम्स ऐसे वायरल हुए हैं वे किंग के रूप में दिख रहे हैं.
He was king, he is king & he will be king forever.
Vkohli
❤️ #ViratKohli #GOAT𓃵 pic.twitter.com/GO6BUsNndB pic.twitter.com/txAMXnf1QW
— Yusra Zain (@YusraZain7) May 20, 2022
Stand up and take a bow!
“The King is Back” ♥️👑@imVkohli #ViratKohli #VK18 pic.twitter.com/PIAGero6br
— S A K U 👑 (@sakunrasanja) May 19, 2022
Same energy ❤️🔥💥
U can feel the image 🫣😅
KING IN BACK #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #vk18 #YashBOSS pic.twitter.com/TYEcIR44wX
— YASHCULT_HARSHAᶜᵉᵒ ᵒᶠ ⁱⁿᵈⁱᵃ (@YashCultHarsha) May 19, 2022
Vintage #ViratKohli is Back !! #RCBvGT pic.twitter.com/ubpfX3FpPV
— Kollywood Trolls (@KollywoodTrolIs) May 19, 2022
यह भी पढ़ें : GT vs RCB: गुजरात की हार के बावजूद पांड्या के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, धोनी-पोलार्ड की खास लिस्ट में शामिल
IPL 2022: पर्पल कैप की दौड़ में वानिंदु निकले आगे, ऑरेंज कैप पर बटलर को मिल रही इनसे टक्कर